Edited By Isha, Updated: 10 Aug, 2019 01:46 PM

मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की वजह से भारत के लोगों में खुशी का माहौल है हर कोई इस बात की खुशी मना रहा है। हर क्षेत्र से जु़डी शख्सियतें अपने-अपने
सोनीपत (पवन राठी): मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की वजह से भारत के लोगों में खुशी का माहौल है हर कोई इस बात की खुशी मना रहा है। हर क्षेत्र से जु़डी शख्सियतें अपने-अपने अंदाज सें देश के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे है वहीं इस बीच एशियाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में अनेक पदक जीत चुके दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर इस बात की खुशी जाहिर की है।

उन्होंने अपना देश प्रेम दिखाते ट्विटर पर खूबसूरत पक्तियां शेयर करते लिखा 'ना कश्मीर में सुसराल चाहिए ,ना ही वहा मकान बस किसी फौजी का शरीर तिरंगे में न लिपटकर आए ऐसा हिंदुस्तान चाहिए' जय हिंद जय भारत ।

गौर रहे कि इन दिनो बजरंग पुनिया पहलवान संगीता फौगाट के साथ शादी की खबरों को लेकर भी काफी सुर्खियों में आए हुए है। खबरों के मुताबिक बजरंग और संगीता के परिजनों ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी है। बजरंग इस समय ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं तो संगीता राष्ट्रीय शिविर में हैं और चोट से उबरने की कोशिशों में लगी हैं।
