Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Aug, 2023 07:01 PM

जॉर्डन में आयोजित हुई U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने नंबर वन का पायदान हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारतीय पहलवानों के इस करिश्में से देश में खुशी का माहौल है। पिछले 10 वर्षों में पहली बार भारतीय टीम नंबर वन पायदान पर पहुंची है। इस...
पानीपतः जॉर्डन में आयोजित हुई U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने नंबर वन का पायदान हासिल कर इतिहास रच दिया है। भारतीय पहलवानों के इस करिश्में से देश में खुशी का माहौल है। पिछले 10 वर्षों में पहली बार भारतीय टीम नंबर वन पायदान पर पहुंची है। इस खुशी के मौके पर रेसलर बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। बजरंग पुनिया ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती को माफियाओं के कब्जे से छुड़वाना ही पड़ेगा। विगत 10 वर्षों में पहली बार U-20 महिला पहलवानों की टीम माफिया के दबाव के बिना खेलने गई और उसी में नंबर 1 बनकर लौटी। पढ़े-लिखे समाज में गुंडे माफिया की कोई जगह नहीं है। बजरंग ने अपनी पोस्ट में WFI की पूर्व कोर कमेटी पर जमकर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज करवाया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।वहीं बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया। इसको लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर लोग हमलावर हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पहलवानों ने दुख जताया है।
वहीं भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे चुकी साक्षी मलिक ने कहा कि ये हम सब के लिए काला दिन है। ये सब बृजभूषण सिंह के कारण हो रहा है। बृजभूषण और उसके गुर्गों के कारण देश के पहलवान तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे। तिरंगा देश की शान है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह जीतने के बाद तिरंगा को मैदान में लेकर दौड़े। ये बृजभूषण और उसके लोग देश और कितना नुकसान पहुंचाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)