4 को होगी नीट परीक्षा, 18 सेंटरों पर की गई एंड-टू-एंड प्लानिंग, मुख्य सचिव ने की समीक्षा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Apr, 2025 06:26 PM

meeting held with chief secretory for neet exam

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट (NEET) परीक्षा को लेकर गुरुग्राम प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष प्रबंध किए हैं।

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट (NEET) परीक्षा को लेकर गुरुग्राम प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष प्रबंध किए हैं। 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हज़ारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पेपर लीक जैसी किसी भी आशंका को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने समय पालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

 

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश के सभी डीसी की बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हों। इस बैठक में डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी मौजूद रहे।

 

बैठक का उद्देश्य नीट परीक्षा के दिन प्रदेशभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना और अभ्यर्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा दिलवाना है। मुख्य सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए गए ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकें।

 

बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण दल नियुक्त किए जाएं जो परीक्षा के दौरान निगरानी रखेंगे। प्रत्येक जिला एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा जो परीक्षा संबंधी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!