अग्रसेन चौक से बस स्टैंड की रोड हुई अतिक्रमण मुक्त, 30 से ज्यादा रेहड़ियां तोड़ी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Apr, 2025 06:33 PM

nodal officer demolished illegal rehadi on bus stand area

कई बार चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों पर आज नोडल अधिकारी आर एस बाठ की टीम ने सख्त कार्रवाई कर दी। अग्रसेन चौक से बस स्टैंड की रोड पर अतिक्रमण हटाओ टीम ने यहां अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को कब्जे में लेकर उन्हें तोड़ दिया।

गुड़गांव, (ब्यूरो): कई बार चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों पर आज नोडल अधिकारी आर एस बाठ की टीम ने सख्त कार्रवाई कर दी। अग्रसेन चौक से बस स्टैंड की रोड पर अतिक्रमण हटाओ टीम ने यहां अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को कब्जे में लेकर उन्हें तोड़ दिया। इस दौरान जीएमडीए के अलावा नगर निगम के अधिकारी व भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आर एस बाठ की मानें तो बस स्टैंड सबसे व्यस्त एरिया है। यहां रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा आवागमन करते हैं। यहां रेहड़ियां लगने के कारण न केवल ट्रैफिक बाधित होता था बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती थी। इन लोगों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी। सांकेतिक रूप से कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन इनके द्वारा इस चेतावनी को दरकिनार कर दिया गया और पहले की तरह अतिक्रमण कर शहर को जाम कर दिया। बस स्टैंड से लेकर अग्रसेन चौक तक 50 से ज्यादा रेहड़ियां लगती थी जिन्हें आज काबू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 35 रेहड़ियों को काबू कर उन्हें जेसीबी की मदद से पूरी तरह से तोड़ दिया गया। 

 

सुबह जब टीम के यहां पहुंचने की सूचना मिली तो कई रेहड़ी वाले यहां से भाग खड़े हुए। वहीं, मौके पर मौजूद टीम ने ज्यादातर को यहीं रोक लिया और उनकी रेहड़ियों को काबू कर लिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में आज इस पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी मुद्दा उठा था। बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी इस अतिक्रमण पर संज्ञान लिया था और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कमेटी की बैठक के 48 घंटे में ही विभाग ने यह कार्रवाई कर दी है। 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!