Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Apr, 2025 02:25 PM

हरियाणा में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को अब बंद किया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि कुछ जिलों में स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।
चंडीगढ़ : हरियाणा में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को अब बंद किया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि कुछ जिलों में स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। वहीं कुछ शहरों में प्ले स्कूल के नाम पर ऐसे संस्थान चल रहे हैं, जिनमें पहली से 5वीं क्लास तक विद्यार्थी के नाम अंकित हैं। जिनमें कुछ NGO और फाउंडेशन रेमिडियल क्लासेज के नाम पर पूर्ण रूप से क्लास लग रही हैं, जो कि यह पूरी तरह से अवैध हैं।
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों को ही नियमित स्कूली शिक्षा देने की अनुमति है। पत्र में कहा कि प्ले स्कूल में 5 साल से अधिक आयु के बच्चों को पढ़ाना वैध नहीं है। एक से 5 साल तक पढ़ाई कराना भी अवैध है। अगर ऐसे स्कूल मापदंडों के खिलाफ पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत बंद कराया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)