Babita Phogat ने हुड्डा पिता- पुत्र को लगाई लताड़, बोलीं- आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे

Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2024 04:57 PM

babita phogat reprimanded hooda father and son

पेरिस में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया।  फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट बता डिसक्वालिफाई कर दिया गया।  वहीं अब तमाम पहलवान उनके समर्थन में उतर आए हैं

हरियाणा डेस्कः पेरिस में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया।  फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट बता डिसक्वालिफाई कर दिया गया।  वहीं अब तमाम पहलवान उनके समर्थन में उतर आए हैं। इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता। 

PunjabKesari

इस बयान को लेकर बबीता फोगाट ने हुड्डा सहित उनके बेटे लताड़ लगाई है।  उन्होंने लिखा आपदा में राजनीतिक अवसर ढूंढना कोई कांग्रेस से सीखे। एक ओर देश व विनेश ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के सदमे से उभर नहीं पा रहा है दूसरी ओर दीपेंद्र जी आप और आपके पिता जी ने विनेश की हार के ऊपर राजनीति करना शुरू कर दिया है। विनेश चैंपियनों का चैंपियन है और कांग्रेस पार्टी राजनीति का चैंपियन जिन्हे खिलाड़ियों के दर्द से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बहुत हीं शर्मनाक और चिंता जनक है।



वहीं विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस समय भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस समय गीता और बबीता से भेदभाव किया था। आज भूपेंद्र हुड्डा जो बोल रहे हैं वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!