Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Feb, 2024 03:49 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आज ब्यास' के डेरा प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मुख्यमंत्री आवास (संत कबीर कुटीर) पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम मनोहर ने बाबा गुरिंदर सिंह का आशिर्वाद लिया...
चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आज ब्यास' के डेरा प्रमुख संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मुख्यमंत्री आवास (संत कबीर कुटीर) पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम मनोहर ने बाबा गुरिंदर सिंह का आशिर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। इस मुलाकात के दौरान कई अहम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सामाजिक कुरितियों एवं नशे की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में युवा नशे के आदी हो रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर कैसे रखा जाए और इनका रुझान समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों की तरफ कैसे मोड़ा जाए इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
वहीं बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ब्यास के डेरा प्रमुख से मुलाकात करते रहे हैं। जब भी मनोहर लाल पंजाब आते तो राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करते हैं। इससे पूर्व सितंबर में मुख्यमंत्री अमृतसर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डेरे का दौरा भी किया था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)