पूर्व मंत्री के पौत्र व भाजपा नेता गौरव राठी के घर पर अटैक, सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Jul, 2024 04:01 PM

attack on bjp leader s house security personnel injured in rohtak

हलके में पूर्व मंत्री मांगेराम के पौत्र एवं भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी के घर पर हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में हरियाणा पुलिस द्वारा गौरव राठी को उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल नरेश कुमार को सिर में गम्भीर चोट आई है...

बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार): हलके में पूर्व मंत्री मांगेराम के पौत्र एवं भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी के घर पर हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में हरियाणा पुलिस द्वारा गौरव राठी को उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल नरेश कुमार को सिर में गम्भीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार और पौत्र एडवोकेट गौरव राठी ने पुलिस सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार कहने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही । इतना ही नहीं उनका एक सुरक्षाकर्मी पिछले दो सप्ताह से उनके पास नहीं आ रहा।

PunjabKesari

प्रदेश के पूर्व मंत्री मांगेराम के पुत्र एवं भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी के घर पर रात के समय करीब 11:00 यह हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार रात के समय तीन चार युवक गौरव राठी के घर पहुंचे और दरवाजे पर खड़े होकर गौरव को बाहर बुलाने लगे। जब गौरव बाहर नहीं निकला तो वे गेट के ऊपर से कूद कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जब गौरव राठी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल नरेश कुमार ने युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने किसी हथियार से उसे पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। गौरव ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। कांस्टेबल नरेश कुमार को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

इस हमले से आहत पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार ने पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि वह बार-बार पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके परिवार की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही। इतना ही नहीं गौरव राठी के छोटे भाई कमल की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल पिछले करीब दो सप्ताह से उनके पास नहीं आया है । इसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें कोई अन्य सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नहीं करवाया है। वही भाजपा नेता एडवोकेट गौरव राठी का कहना है कि उनके परिवार को जान का खतरा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने की जरूरत है।

हम आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले पूर्व मंत्री मांगेराम के बड़े बेटे जगदीश नंबरदार ने आत्महत्या कर ली थी। जिसका आरोप परिजनों ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी पर लगाया था। उस वक्त पुलिस ने पूर्व मंत्री मांगेराम के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई थी। मगर फरवरी माह में नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई नेताओं पर भी लगा है। नफे सिंह राठी के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में एडवोकेट गौरव राठी और सतीश नंबरदार को भी आरोपित बनाया गया है।

एडवोकेट गौरव राठी का कहना है कि हमला करने वाले लोगों में से वे एक को पहचानते हैं। हालांकि उस से उनका किसी प्रकार का भी कोई विवाद नहीं है। अब यह हमला क्यों किया गया है और इसके पीछे की असली वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।। पुलिस ने घायल कांस्टेबल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मगर पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पुलिस हमलावरों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!