सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार को किया सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

Edited By Isha, Updated: 26 Dec, 2025 10:48 AM

assistant registrar of cooperative societies has been suspended

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीरवार को नारनौल में जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार को सस्पेंड किया है। जमीन हड़पने के मामले में अधिकारी पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप है।

नारनौल: सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीरवार को नारनौल में जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार को सस्पेंड किया है। जमीन हड़पने के मामले में अधिकारी पर आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप है।

इस मामले में हरिद्वारी लाल, कृष्ण चंद, सुनील कुमार, नरेश, कौशल्या देवी, इच्छा देवी, इमरती देवी आदि ने टैनर्स स्मॉल एंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसाइटी महेंद्रगढ़ की जमीन हड़पने की शिकायत दी थी। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने संज्ञान लेते हुए एआरसीएस प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

हरद्वारी लाल, कृष्ण चंद, सुनील कुमार, नरेश, कौशल्या देवी, इच्छा देवी, इमरती देवी ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ टैनर्स स्माल एंटरप्राइजेज कोऑपरेटिव सोसायटी के मूल सदस्यों के वारिसान है। यह समिति उनके पूर्वजों ने 1958 में पंजीकृत कराई थी। समिति की जमीन लगभग 10 कनाल 4 मरले हैं।

कानूनी तौर पर इस जमीन पर केवल वारिसान का अधिकार बनता है लेकिन ममता कमवाल व उनके पति लक्ष्मी कमवाल ने लालचवश जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत के बाद भी सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार ने सही कार्रवाई नहीं की और उनपर आरोपियों का पक्ष लेने के आरोप हैं। संवाद
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!