ए.एस.आई. पर मां-बेटी से रेप का आरोप

Edited By Deepak Paul, Updated: 04 Oct, 2018 11:55 AM

asi rape charge against mother and daughter

कलायत थाना के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी एक नाबालिगा व उसकी मां से कलायत थाने में तैनात ए.एस.आई. द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोपी का रेप में सहयोग करने, पीड़ितों को जबरन बंदी बनाने, आपराधिक साजिश रचने और दोनों को जान से मारने की धमकी देने के...

कैथल: कलायत थाना के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी एक नाबालिगा व उसकी मां से कलायत थाने में तैनात ए.एस.आई. द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोपी का रेप में सहयोग करने, पीड़ितों को जबरन बंदी बनाने, आपराधिक साजिश रचने और दोनों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 7 पुलिस कर्मियों, सरपंच सहित 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
 

नाबालिगा ने शिकायत में कहा कि सरपंच बीरबल व एक अन्य सुरजीत सिंह उसके पिता से दुश्मनी रखते हैं। इसी कारण उन्होंने पुलिस से मिलीभगत करके उसके पिता के खिलाफ एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज करवाया था, लेकिन अदालत में लड़की द्वारा बयान देने पर वह केस रद्द हो गया था। अब फिर से बीरबल और सुरजीत ने शिकायतकत्र्ता के पिता के खिलाफ कलायत थाने में तैनात ए.एस.आई. शमशेर सिंह के साथ मिलकर फिर से झूठे केस में फंसाने की कोशिश की। आरोप है कि बीरबल ने शमशेर को 20 हजार रुपए रिश्वत दी और उसके पिता को फंसाने का जाल बिछाया। 

इसके बाद ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने पीड़िता शिकायतकत्र्ता और उसकी मां को घर से उठा लिया और थाने ले गए। थाने में दोनों को काफी देर तक बंद रखा गया जबकि वहां कोई महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। थाने में दोनों से मारपीट और धमकी दी। इसके बाद शमशेर सिंह दोनों को ए.एस.आई. रोशन लाल, कांस्टेबल दिलावर सिंह, हैड कांस्टेबल रणदीप, ई.ए.एस.आई. बजीर सिंह, महिला ए.एस.आई. धनपति व ईशम सिंह की सहायता से उनके घर ले आए। वहां शमशेर सिंह ने दोनों के साथ बलात्कार किया। दोनों को कई दिन तक कमरे में बंद भी रखा। 

इस बीच उपरोक्त पुलिस कर्मी तथा बीरबल, सुरजीत, मेहर सिंह, बलविन्द्र, राजेश, चंद्रभान, रामधारी, देवेन्द्र, चंद्रभान सिंह, सोनू, गुलाब व धनपति बाहर पहरा देते रहे। दोनों को पैसे का लालच देकर भी मुंह बंद रखने को कहा गया। शमशेर सिंह ने दोनों मां-बेटी पर पिता के खिलाफ गवाही देने का दबाव भी बनाया। इस बारे में पीड़िताओं ने एस.पी. आस्था मोदी को शिकायत दी। इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एस.पी. आस्था मोदी ने आरोपी 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। महिला थाना एस.एच.ओ. निर्मला देवी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

उन्हें मामले की जानकारी नहीं : ए.एस.आई.
मुख्य आरोपी ए.एस.आई. शमशेर सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह मामला झूठा है।

एस.आई.टी. करेगी मामले की जांच : एस.पी.
एस.पी. आस्था मोदी ने बताया कि इस मामले में एस.आई.टी. गठित कर मामले की जांच करवाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!