Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Mar, 2023 06:32 PM

सेक्टर-9 थाना के एक एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9 थाना के एक एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रिश्वत के रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी एएसआई को कोर्ट में पेश किया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-9 के एएसआई टीकम सिंह ने शिकायकर्ता से मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिस पर गत 9 मार्च को शिकायतकर्ता ने उसे आठ हजार रुपए दे दिए, लेकिन इससे ठीक पहले ब्यूरो की टीम को सूचित कर दिया था। ब्यूरो की टीम ने आठ हजार रुपए लेते हुए आरोपी एएसआई टीकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एएसआई को टीम ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।