Edited By Manisha rana, Updated: 08 Dec, 2024 10:15 AM

प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 616 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह फैसला सीएम सैनी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मीटिंग में लिया।
नूंह : प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 616 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह फैसला सीएम सैनी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मीटिंग में लिया।
लोगों के समय की होगी बचत
बता दें कि इस प्रोजेक्ट से पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिले को फायदा होगा और होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग की 71.00 किलोमीटर के दायरे को फोरलेन में बदला जाएगा। सीएम की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में होडल-नूंह-तावड़ू -बिलासपुर मार्ग से 4-लेन बनाने को मंजूरी दी गई। यह मार्ग दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस, गुरुग्रम-नूंह और राजस्थान-हाईवे और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे हाईवे को कनेक्ट करता है और अब लोगों की समय की बचत होगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नूंह से पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले पर आभार जताया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)