Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jun, 2023 04:13 PM

आप पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा आज नरवाना में 8 जून को जींद में होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा का न्यौता देने आए थे।
नरवाना (गुलशन चावला) : आप पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा आज नरवाना में 8 जून को जींद में होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा का न्यौता देने आए थे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने भाजपा पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि नगर निगम व निकाय के चुनाव समय पर करवाएं, लेकिन भाजपा पार्टी चुनाव से भाग रही है।
आम आदमी पार्टी किसी से नहीं करेगी गठबंधन
अनुराग ढांडा ने ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी। अपने दम पर ही अकेले चुनाव लड़ेगी और आम आदमी पार्टी का हरियाणा में सीएम किसी आम घर से ही बनेगा।
वहीं कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हुड्डा के 300 बिजली यूनिट फ्री करने के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल तक हरियाणा में हुड्डा की सरकार थी, तब मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी गई। आप पार्टी ने थोड़ी हाथ रोका था। अब लोगों को पता चल चुका है कि हुड्डा झूठ बोलते है। एक तरफ तो कहते है कि ये आखिरी चुनाव है तो लोग पांच साल बाद जवाब किससे लेंगे। अब हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठे बहकावे में आने वाली नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)