कैथल की अंशुल नैन ने जीता ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिसेज इंडिया का खिताब, देखें तस्वीरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Sep, 2023 07:39 PM

anshul nain wins title of glorious traditional queen mrs india

जिले की बेटी अंशुल नैन ने ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिसेज इंडिया 2023 का खिताब जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंशुल ने यह कीर्तिमान 49 प्रतिभागियों को पछाड़कर हासिल किया है। अंशुल कैथल जिले के गांव नैना की निवासी हैं। जयपुर में हुए ग्लोरियस...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): जिले की बेटी अंशुल नैन ने ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिसेज इंडिया 2023 का खिताब जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंशुल ने यह कीर्तिमान 49 प्रतिभागियों को पछाड़कर हासिल किया है। अंशुल कैथल जिले के गांव नैना की निवासी हैं। जयपुर में हुए ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन इंडिया 2023 का खिताब जीतकर अंशुल ने कैथल का नाम देश भर में रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

PunjabKesari

ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन इंडिया 2023 का ग्रांड फिनाले का समापन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोमल ट्रेडिंग कंपनी के चेयरमैन व वॉटरप्रूफ किंग राज खान रहे। जज के रूप में व सेलिब्रिटी गेस्ट पदम गुलाबी देवी, राजस्थान की एक्टर राज जांगिड़, हरियाणा फिल्म एक्टर सुमित धनखड़ व मधु भट्ट ने परिणाम घोषित किया। ग्लोरियस सौंदर्य प्रतियोगिता की मिस कैटेगरी में अकोला महाराष्ट्र की कृष्णा मिश्रा ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिस इंडिया 2023 चुनी गईं। फर्स्ट रनर अप रूपा सपेरा जयपुर व सेकंड रनर अप सेजल शर्मा रहीं। चुरू ब्यूटी विद ब्रेन विनर जयंती जांगिड़, शाइनिंग स्टार टाइटल विनर आंचल बोगर रतनगढ़ व मिस डिवाइन ब्यूटी का टाइटल सुहानी यादव के नाम रहा।

PunjabKesari

मिसेज कैटेगरी में अंशुल नैन से ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिसेज इंडिया 2023 चुनी गईं व फर्स्ट रनर अप विनर शेफाली गर्ग अजमेर, सेकंड रनर अप विनर नेहा शर्मा सीकर चुनी गईं। इसी कैटेगरी में शाइनिंग स्टार का टाइटल मोनिका शर्मा, ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल सारिका जोशी, राजस्थान डिवाइन ब्यूटी मंजू रोहिल्ला हरियाणा रही। सौंदर्य प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल ड्रेस पार्टनर निवारा एकेडमी जयपुर, ट्रेडिशनल ज्वेलरी पार्टनर शुभ अर्पित जयपुर व मधु क्रिएशन जयपुर ने मॉडल को सजाया। इसमें मेकओवर पार्टनर बांसुरी सेलून व पूनम मेकओवर टीम तथा काजल कसाना की टीम ने सभी मॉडल को ट्रेडिशनल लुक में सजाया। अविनाश गोयल ने सभी प्रतिभागियों व गणमान्य अतिथियों को चांदी के नोट देकर सम्मानित किया।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!