Edited By Manisha rana, Updated: 15 May, 2024 08:44 AM

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस की चेकिंग चल रही हैं। नाके पर तैनात सीआरपीएफ की टीम ने एक कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 12 लाख 50 हजार रुपए कैश मिले।
रोहतक : हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस की चेकिंग चल रही हैं। नाके पर तैनात सीआरपीएफ की टीम ने एक कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 12 लाख 50 हजार रुपए कैश मिले। कार में सवार व्यक्ति अंबाला का रहने वाला बताया गया है। वह अभी तक पुलिस को कैश का हिसाब नहीं दे पाया है। पुलिस ने रुपए अपने कब्जे में ले लिए हैं।
बता दें कि प्रदेश में 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान है और आचार संहिता लगी हुई है। पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी लगातार सर्च अभियान चला रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास सीआरपीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा। कार में अंबाला के मच्छी मोहल्ला निवासी जोगेंद्र सवार था। कार में साढ़े 12 लाख रुपए कैश मिले हैं। कार सवार ने खुद को आढ़ती बताया है और यह पैसे आढ़त के लिए लेकर जाने की बात कही है। लेकिन अभी तक वह कोई सबूत नहीं पेश कर पाया। इसलिए पैसे संदिग्ध होने के चलते पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)