Edited By Updated: 15 Apr, 2017 01:00 PM
![anil vij tweet leader naveen jai hind attack](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_4image_13_09_084714712anil1-ll.jpg)
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली उपचुनाव के नतीजे को लेकर ट्वीट किया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज):प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली उपचुनाव के नतीजे को लेकर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि यह आप पार्टी का दी एंड है और अब सिर्फ कुछ सांसें ही बची है।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/13_03_487244203anil vij-ll.jpg)
इसी पर आप पार्टी ने अनिल को बुरा भला कह डाला। उन्होंने विज को मानसिक रोगी करार दे दिया है और नसीहत दी कि वे अपना इलाज आगरा या रामदेव के पास करवा लें।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/13_09_411216433anil vij2-ll.jpg)
उन्होंने कहा कि विज साहब हमारी सांसों की चिंता न करें, आप पार्टी की एक भी सांस काफी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रही बात दिल्ली चुनाव नतीजे की, तो किसी अर्थी को कंधा देने के लिए 4 लोगों की जरूरत होती है। लेकिन दिल्ली में भाजपा की अर्थी को कंधा देने के लिए चैथा विधायक अभी आया है। अनिल विज को चाहिए कि वे पंजाब के नतीजों को देखें, जहां आप पार्टी विपक्ष में है और भाजपा के तो मात्र 3 विधायक हैं। अनिल विज को चाहिए कि वे प्रदेश के खस्ताहाल हस्पतालों को सांसे दें, ताकि लोगों का इलाज हो सके।