Haryana MC Election 2025: बीजेपी-कांग्रेस के लिए नई चुनौती, इनेलो, बीएसपी और आप एकजुट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Feb, 2025 08:14 PM

haryana mc election 2025 bjp congress new challenge inld bsp and aap alliance

नगर निकाय चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इनेलो, बीएसपी और आप ने एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए गठबंधन की घोषणा कर दी है।

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): नगर निकाय चुनावों से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इनेलो, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए गठबंधन की घोषणा कर दी है। इस गठबंधन ने संयुक्त रूप से एडवोकेट मधु चौधरी को मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, साथ ही सभी 22 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

इनेलो नेता दिलबाग सिंह के कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता

इस गठबंधन की घोषणा इनेलो नेता दिलबाग सिंह के कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता के दौरान की गई। इस मौके पर आप नेता आदर्शपाल गुर्जर, इनेलो और बीएसपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। नेताओं ने दावा किया कि यह गठबंधन पारंपरिक राजनीति के खिलाफ एक मजबूत विकल्प पेश करेगा।

गठबंधन का मकसद और रणनीति

गठबंधन दलों ने इसे सांप्रदायिक और पारंपरिक राजनीति के खिलाफ एकजुटता का कदम बताया है। आप नेता आदर्शपाल गुर्जर ने कहा कि यह गठबंधन भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों की “मनमानी और जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ खड़ा है। नेताओं का दावा है कि जनता अब नए विकल्प चाहती है, और यह गठबंधन उन्हें बेहतर नेतृत्व देगा।

बीजेपी-कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें?

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह गठबंधन पारंपरिक दलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अगर वोटों का बंटवारा हुआ तो इससे बीजेपी और कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि उनकी एकजुटता से विपक्षी दलों की स्थिति कमजोर होगी।

चुनावी समीकरण और असर – मास्टरस्ट्रोक या सिर्फ वोट काटने की रणनीति?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह गठबंधन वाकई जीत हासिल करेगा या फिर यह सिर्फ वोट काटने का काम करेगा? इस गठबंधन को जनता किस तरह से लेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!