हरियाणा परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी 8 जून से दफ्तरों में हाेंगे हाजिर, निर्देश जारी

Edited By vinod kumar, Updated: 02 Jun, 2020 11:18 PM

all employees of haryana transport department to attend offices from june 8

हरियाणा परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी 8 जून से दफ्तराें में हाजिर हाेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सभी कर्मचारी दफ्तर में बैठकर काम करेंगे।

पंचकूला (उमंग): हरियाणा परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी 8 जून से दफ्तराें में हाजिर हाेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। कर्मचारी दफ्तर में बैठकर काम करेंगे। बता दें प्रदेश में अनलॉक-1 को लेकर सरकार ने 30 जून तक के लिए विस्तार से गाइडलाइंस जारी की हैं। सरकार के सभी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन अभी 15 जून तक पब्लिक डीलिंग पर रोक रहेगी। यानी सरकारी फाइलें आगे बढ़ेंगी, लेकिन अफसर आम लोगों से नहीं मिलेंगे। फाइलों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। दफ्तरों में आने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेंडमली सैंपल भी लिए जाएंगे।

रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी नियम तय किए गए हैं। बस में यात्रा के लिए सवारी के पास आइडेंटिटी प्रूफ व सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से होने चाहिए। यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जाना जरूरी है। बस में बैठने से पहले पीपीई किट पहनकर कर्मचारी यात्रियों के थर्मल स्क्रिनिंग करेगा। यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे व उसके संपर्क में आने वाले लोगों को घर में ही क्वारेंटाइन किया जाएगा। बस में 30-35 सवारी से ज्यादा नहीं बैठ सकेंगी। बसों के लिए टिकट भी सिर्फ ऑनलाइन ही बुक होंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!