Edited By Manisha rana, Updated: 13 Dec, 2024 07:53 AM
आजकल शादियों का सीजन जारी है। इससे जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे है। इसी क्रम में एक हरियाणवी परिवार ने शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है, जो अब बहुत वायरल हो रहा है।
हरियाणा डेस्क : आजकल शादियों का सीजन जारी है। इससे जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे है। इसी क्रम में एक हरियाणवी परिवार ने शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है, जो अब बहुत वायरल हो रहा है। शादी का कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। शादी का कार्ड परिवार के लोगों ने एकदम ठेठ हरियाणवी भाषा में छपवाया, जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई तो कुछ ने सिर पकड़ लिया।
जिस परिवार ने शादी का कार्ड छपवाया, उनके यहां शादी हो चुकी है, लेकिन इस कार्ड का फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड को पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। शादी की रस्मों की जानकारी कार्ड पर कुछ इस तरह परिवार के लोगों ने छपवाया था।
- शादी की डिटेल की जगह ‘ब्याह का हाल-चाल’ लिखा है।
- लेडीज संगीत की जगह लिखा गया, ‘लुगाई नाचण का टैम- 8 बजे सांझ नै।
- आगे खाने का समय- रोटी खावण का टैम लिखा हुआ है।
- बारात का समय की जगह घौड़ी पे बैठण का टैम-5 बजे सांझ नै लिखा हुआ है।
इस कार्ड की सबसे मजेदार बात यह है कि मेहमानों को न्योता भी हरियाणवी तरीके से दिया गया है। कार्ड पर ठेठ हरियाणवी भाषा में लिखा है-
‘बड़े चाव तै न्यौता देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खड़ी रहज्या सिर पै, कसूता उल्हाणा होग्या।
यानी कि शादी का न्यौता दे रहे हैं, सारे कामों को छोड़कर आना पड़ेगा। शादी के लिए समय निकाल लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए गेट पर खड़े मिलेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)