अफ्रीका के बाद अब हरियाणा में होगी विश्व की सबसे बड़ी सफारी पार्क, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 10:57 AM

after africa now haryana will have the world s largest safari park

हरियाणा सरकार अरावली में दुनिया की बेहतरीन जंगल सफारी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ‘वनतारा’ से प्रेरणा ली जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार अरावली में दुनिया की बेहतरीन जंगल सफारी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ‘वनतारा’ से प्रेरणा ली जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पर्यटन विभाग से अपने हाथ में ले चुका वन विभाग, देश भर की प्रमुख सफारियों की बेहतरीन सुविधाओं को इसमें शामिल करने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की समीक्षा कर रहा है।

राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर आदर्श सफारी मॉडल की पहचान करने के प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें वनतारा सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, ‘अरावली सफारी परियोजना, खत्म हो रही अरावली को संरक्षित करने का एक बड़ा प्रयास है। जामनगर स्थित वनतारा एक अत्याधुनिक पशु पुनर्वास सुविधा है और हम सर्वश्रेष्ठ से सीखना चाहते हैं। हम अधिकारियों के संपर्क में हैं और अरावली वन जैसे ही भूभाग वाले अन्य राष्ट्रीय उद्यानों व सफारियों पर भी विचार करेंगे।’

गुरुग्राम और नूंह जिलों के 18 गांवों में 10,000 एकड़ में प्रस्तावित सफारी को अफ्रीका के बाद सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बताया जा रहा है। इसका उद्देश्य इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना, जैव विविधता का संरक्षण करना और रोजगार पैदा करना है।


परियोजना की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग से वन एवं वन्यजीव विभाग को ट्रांसफर किए जाने का बचाव करते हुए राव नरबीर ने कहा कि इससे प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित होंगी और पर्यावरण संबंधी विचार प्राथमिकता बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वन विभाग प्राकृतिक आवास पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर काम कर रहा है।’

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!