Edited By Manisha rana, Updated: 29 May, 2023 11:42 AM
पलवल जिले की सीआईए पुलिस ने नाबालिग लड़के को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल जिले की सीआईए पुलिस ने नाबालिग लड़के को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पांच महीने बाद पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बंचारी गांव निवासी देवी सिंह ने मुंडकटी थाना में 3 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा यश सौरोत गांव में बने स्टेडियम में वॉलीबाल खेलने गया था। इस दौरान स्टेडियम में गांव के ही बादल ने उसके साथ मारपीट की। जब यश सौरोत ने शिकायत आरोपी बादल के बड़े भाई अनिल और उसकी मां सुरेश से की तो उल्टा उन्होंने भी यश को ही मारने की धमकी दी। यश ने इस मामले की जानकारी उन्हें दी और बताया कि आरोपी उसे जान से मार देंगे, जिस वजह से वह काफी डरा व परेशान था।
धमकी के डर से ही घर में लगाया फंदा
देवी सिंह ने बताया था कि इस बीच एक दिन पत्नी बाहर से घर लौटी तो उसने देखा कि यश ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाई हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। यश ने आरोपियों की धमकी से परेशान होकर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)