Rewari: बिजली विभाग में LDC पद की परीक्षा का पेपर लीक मामले में आरोपी काबू, पुलिस ने लिया 6 दिन के रिमांड पर

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Feb, 2025 11:08 AM

accused arrested in the paper leak case of ldc exam in electricity department

पुलिस ने बिजली विभाग में एलडीसी पद की परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : पुलिस ने बिजली विभाग में एलडीसी पद की परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव खेडी सुल्तान हाल शिव कॉलोनी हेलीमंडी गुरुग्राम निवासी सचिन यादव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उक्त मामले में सीएम फ्लाइंग द्वारा अपने स्तर पर जांच करने बाद वर्ष 2021 में थाना कोसली में पेपर लीक का मामला दर्ज कराया गया था।

जांच अधिकारी प्रबंधक थाना कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि दिनांक 16 सितम्बर 2021 को सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सूबे सिंह ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि सचिन पुत्र विनय कुमार निवासी लिलोढ द्वारा एयर फोर्स, डीएमआरसी, आईटीबीपी हरियाणा में क्लर्क, लाइनमैन इत्यादी प्रतियोगी परीक्षाओ के पेपर सिस्टम हैक कराकर पेपर में पास करवाने का आश्वासन देकर पैसे लेने बारे व एक कैंडिडेट को 25 तारीख को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित बिजली विभाग मे एलडीसी विज्ञापन नं 11/2019 कैटेगरी नं 4 पद की परीक्षा में पेपर लीक करके नौकरी दिलाने बारे जांच मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी द्वारा की गई थी। जांच के दौरान आरोपी सचिन व उसके अन्य साथियों की कई लोगों से बातचीत होनी पाई गई थी। 

जांच के दौरान दीपक यादव , अमित , प्रीतम , अमित कुमार, संदीप, राजेश, मनोज, पूजा यादव, दीपक व प्रीति को शामिल जांच करके इनके कथन अंकित किए गए। पूजा निवासी बेरली, दीपक निवासी लिलोढ, दीपक निवासी बेरली, मनोज निवासी लिलोढ के कथनो से आरोपी सचिन कुमार द्वारा उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करवाने के घटनाक्रम में सच्चाई पाई गई थी। पूजा ने अपने ब्यान में स्वीकार किया है कि करनाल सेंटर के अंदर यूडीसी का एग्जाम में वही प्रश्न आये जो पेपर लीक करके सचिन व उसके साथियों ने पढ़ाया था। पूजा यादव इस परीक्षा में चयनित पाई गई और उसका चयन यूएचबीवीएनएल में होना पाया गया था। जिस पर पुलिस ने थाना कोसली में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी सचिन व पूजा यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।  

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया था कि उसकी बुआ के बेटे ने जिला गुरुग्राम के कस्बा हेलीमंडी की शिव कॉलोनी निवासी सचिन पुत्र सुभाष द्वारा पेपर आउट कर आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने के बारे में बताया था। उन्होंने सचिन से मुलाकात की तो उसने पेपर आउट कर नौकरी लगवाने के बारे में बताया और साथ ही किसी अन्य कैंडिडेट को लेकर आने पर कमीशन देने का लालच भी दिया। लिलोढ़ निवासी सचिन ने अपनी रिश्तेदार पूजा यादव की आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात की, जिसके बाद आरोपियों ने पूजा को दिल्ली बुलाकर पेपर पढ़वाए। इस पेपर में पूजा पास हो गई थी और नौकरी के लिए उसका चयन हो गया था। बदले में हेलीमंडी निवासी सचिन ने आठ लाख रुपये लिए थे और एक लाख रुपये लिलोढ़ निवासी सचिन को कमीशन भी दिया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त आरोपी जिला झज्जर के गांव खेड़ी सुल्तान हाल शिव कॉलोनी हेलीमंडी गुरुग्राम निवासी सचिन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेष करके पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!