Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jan, 2023 10:19 AM

रोहतक जिले के गांव पाकस्मा में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी युवक मृतक का दोस्त...
रोहतक : रोहतक जिले के गांव पाकस्मा में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी युवक मृतक का दोस्त था।
गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पाकस्मा में गली में युवक की लाश पड़ी हुई है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव गिरावड़ निवासी मनीष के रुप में हुई थी। युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी। मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार मनीष आवारा किस्म का लड़का था और उसका आपराधिक किस्म के लड़कों के साथ आना जाना था।
आपराधिक किस्म का है आरोपी
वहीं जांच दौरान सामने आया कि मनीष दो-तीन दिन से आरोपी दीपक ढीला उर्फ रोमियो के पास रुका हुआ था। घटना से पहले रात को दोनों ने शराब पी। उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद दीपक ने मनीष की गोली की हत्या कर फरार हो गया। आरोपी भी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)