Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Dec, 2023 10:30 AM

जनपद के नागरिक अस्पताल में मंगलवार शाम को एक ऐसा मरीज आया जिसको देखकर लोग हैरान हो गए। एक युवक का हाथ कट गया था। जिसका इलाज कराने वह अस्पताल पहुंचा था। जब वह एंबुलेंस से नीचे उतरा तो उसके एक हाथ में दूसरा हाथ था...
हिसारः जनपद के नागरिक अस्पताल में मंगलवार शाम को एक ऐसा मरीज आया जिसको देखकर लोग हैरान हो गए। एक युवक का हाथ कट गया था। जिसका इलाज कराने वह अस्पताल पहुंचा था। जब वह एंबुलेंस से नीचे उतरा तो उसके एक हाथ में दूसरा हाथ था। युवक कटा हुआ हाथ लेकर आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सक के पास पहुंचा और बोला डॉक्टर साहब, मेरा हाथ जोड़ दो। मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर भौचक्के रह गए। जिसके बाद हरकत में आई डॉक्टरों की टीम ने युवक का प्रथमिक उपचार कर उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके साथ ही रेलवे थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम को किसी ने एंबुलेंस को फोन कर रायपुर रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। फोन पर युवक ने हाथ कट जाने की बताई थी। जब एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक अपना कटा हुआ हाथ लिए बैठा था। उसे देख एबुलेंस में मौजूद कर्मचारियों ने युवक को उठाया और अस्पताल पहुंचाया।
घायल ने अपना नाम मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र बताया और बेहोश हो गया। कुछ देर बाद मिर्जापुर से कुछ और युवक पहुंचे। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पीओपी का काम करता है। उसका हाथ कैसे कटा इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है युवक का हाथ जुड़ नहीं सका है। रेलवे थाना पुलिस का कहना है कि अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)