करनाल में अवैध जमीन पर बना धार्मिक स्थल तोड़ा, भारी पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे मौके पर मौजूद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 08:09 PM

a religious place built on illegal land was demolished in karnal

करनाल के सेक्टर 5 में भारी पुलिस बल की देखरेख में HSVP विभाग ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। दरअसल यहां HSVP ने एक मंदिर को जगह दी थी, लेकिन मंदिर कमेटी ने उसकी अलावा साथ लगते प्लॉट्स पर भी कब्जा कर लिया। कब्जा कर चारदिवारी भी कर दी गई।

करनाल : करनाल के सेक्टर 5 में भारी पुलिस बल की देखरेख में HSVP विभाग ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। दरअसल यहां HSVP ने एक मंदिर को जगह दी थी, लेकिन मंदिर कमेटी ने उसकी अलावा साथ लगते प्लॉट्स पर भी कब्जा कर लिया। कब्जा कर चारदिवारी भी कर दी गई। अधिकारियों का कहना है कि यह अवैध कब्जा खुद हटवाने के लिए खुद कही थी। किंतु काफी समय बाद भी जब अवैध कब्जा नहीं हटा तो यह कार्रवाई करनी पड़ी।

PunjabKesari

HSVP विभाग के जेई ने बताया कि यह जमीन विभाग के अंडर आती है। किसी व्यक्ति ने काफी महंगी जमीन विभाग से खरीदी है। लेकिन मंदिर के नाम पर अवैध कब्जा कर लिया गया। खरीददार महंगी जमीन खरीदकर हर महीने मोटी रकम की किस्त भर रहा है। लेकिन मंदिर कमेटी काफी कोशिश के बाद भी अवैध कब्जे नहीं हटवा रही। जिस वजह से आज जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवाना पड़ा। बता दें कि मौके पर भारी पुलिस बल के साथ HSVP विभाग और ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!