Edited By Manisha rana, Updated: 22 Aug, 2024 02:59 PM
पानीपत शहर की एक कॉलोनी में मकान की जर्जर छत का हिस्सा गिरने से कमरे में सो रहे बच्चे की मौत हो गई। ढाई साल का बच्चा चारपाई पर सो रहा था कि उस पर छत के लेंटर का कुछ हिस्सा आ गिरा।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की एक कॉलोनी में मकान की जर्जर छत का हिस्सा गिरने से कमरे में सो रहे बच्चे की मौत हो गई। ढाई साल का बच्चा चारपाई पर सो रहा था कि उस पर छत के लेंटर का कुछ हिस्सा आ गिरा। हादसे की आवाज सुनकर परिवार वाले कमरे में पहुंचे। उन्होंने छत का मलबा हटाकर बच्चे को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
परिवार के प्रमुख गौरेला ने बताया कि वह पांच साल से पानीपत की वधावाराम कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। उनका मकान काफी समय से जर्जर हालत में है। दीवारों के साथ-साथ इसकी छत भी खराब हो चुकी है। छत के छोटे-छोटे हिस्से नीचे गिरने लगे थे। उन्होंने इस बारे में कई बार मकान मालिक को बताया और मकान की मरम्मत का आग्रह किया लेकिन मकान मालिक ने हर बार मरम्मत कराने से मना कर दिया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे घर के बाकी सदस्य उठ गए थे लेकिन उनका ढाई साल का बेटा राजबीर कमरे में ही चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान अचानक छत के कुछ टुकड़े सीधे राजबीर के चेहरे पर आ गिरे। इसकी वजह से राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)