New Expressway: हरियाणा में यहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे, यहां के लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Edited By Isha, Updated: 09 Mar, 2025 02:07 PM

a new expressway will be built here in haryana

हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पलवल से अलीगढ़ तक नया एक्सप्रेसवे बनेगा। जिसके पूरा होने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा।

फरीदाबाद: हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पलवल से अलीगढ़ तक नया एक्सप्रेसवे बनेगा। जिसके पूरा होने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा।

दरअसल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए इस एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्णय लिया गया है। इस नए एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 32 KM की होगी और इसके निर्माण पर 2300 करोड़ रुपए तक खर्च हो सकते हैं।


एक्सप्रेसवे बनाने के लिए अलीगढ़ जिले के करीब 43 गांवों से जमीन ली जाएगी। इन गांवों में अंडला,  मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर,  नागल कलां, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर,  उसरहपुर रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती और लक्ष्मणगढ़ी समेत कई गांव शामिल है।

  
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का निर्माण अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच किया जाएगा। यह Expressway टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरिफेरल के इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा। हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कब से शुरू किया जाएगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही इस एक्सप्रेस के निर्माण को लेकर घोषणा कर सकी है।

अधिकारियों की मानें, तो 32 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद सबसे बड़ा फायदा अलीगढ़, मेरठ, नोएडा, और गाजियाबाद के वाहन चालको को होगा। ये सभी ऐसे शहर हैं, जहां लोगों को जनसंख्या ज्यादा है और उन्हें जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!