Edited By Manisha rana, Updated: 30 Nov, 2024 09:10 AM
हिसार के डाबड़ा चौक ओवरब्रिज पर शुक्रवार शाम को एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार चालक को घटना का तुरंत पता चल गया।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के डाबड़ा चौक ओवरब्रिज पर शुक्रवार शाम को एक चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार चालक को घटना का तुरंत पता चल गया। उसने तुरंत कार को ब्रेक लगाई। कार चालक व एक अन्य सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 व दमकल को दी। मगर दमकल विभाग के पहुंचने तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी।
फतेहाबाद निवासी विवेक ने बताया कि वह अपने भाई व रतिया निवासी नरेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ हिसार के एक कार शोरूम पर नई कार खरीदने आए थे। कार खरीदने के बाद वो वापस फतेहाबाद जा रहे थे। पुरानी कार में वह और उसका भाई नरेंद्र था, जबकि नई कार में दो अन्य व्यक्ति थे। शाम करीब 6 बजे वह जैसे ही डाबड़ा चौक ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पास से गुजर रहे बाइक चालक ने उसे बताया कि उनकी कार में आग लगी हुई है। इस पर उसने तुरंत ओवरब्रिज पर कार रोकी और वो दोनों कार से बाहर निकल आए। बाहर आकर उसने देखा कि कार की फॉग लाइट वाली जगह से चिंगारी उठ रही थी। उसने एक कपड़े की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी और फैलती गई। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल की। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने दमकल को भी फोन किया। करीब 7 बजे दमकल व डायल 112 मौके पर पहुंची। मगर तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)