Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Oct, 2022 06:37 PM

जिले के गोविंद नगर में साज डिवाइन ब्यूटी की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,जिससे भारी मात्रा में समान जलकर राख हो गया।
अंबाला(अमन): जिले के गोविंद नगर में साज डिवाइन ब्यूटी की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,जिससे भारी मात्रा में समान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब आंधे घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में काबू पाई। बिल्डिंग मालिक का कहना है कि जैसे वह बिल्डिंग के पास पहुंचा तो फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझा रही थी। साथ ही कहा कि आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है। नगर परिषद अंबाला छावनी के सचिव राजेश का कहना है कि फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग लगने से ब्यूटी मालिकों का भारी नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)