Edited By vinod kumar, Updated: 11 Feb, 2020 09:31 PM
हरियाणा के होमगार्ड जवानों को गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा तोहफा दिया है। होमगार्ड जवानों का भत्ता 9400 रुपये बढ़ाया गया। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल से लागू होगा।
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के होमगार्ड जवानों को गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के सभी होमगार्ड जवानों का भत्ता 9400 रुपये बढ़ाया गया। यह बड़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल से लागू होगा। बता दें कि होमगार्ड जवानों को पहले 18000 रुपये भत्ता मिलता था, लेकिन अब भत्ता 9400 बढऩे से उन्हें 27400 रुपये मिलेंगे। जिससे हजाराें जवानाें काे लाभ मिलेगा।