Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2026 11:31 AM

जिला डबवाली की आर्थिक अपराध शाखा ने ट्रैक्टरों के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (न्यू हॉलैंड) के
डबवाली: जिला डबवाली की आर्थिक अपराध शाखा ने ट्रैक्टरों के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (न्यू हॉलैंड) के रिलेशनशिप मैनेजर सूर्यप्रकाश और उसके साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
निवासी रिसालिया खेड़ा ने रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर रहते हुए अन्य बिचौलियों के साथ मिलकर ब साजिश रची। आरोपियों ने डबवाली की सिद्ध ट्रेडिंग कंपनी से करीब 29 ट्रैक्टर फर्जी तरीके से निकलवाए। प्र शिकायत के आधार पर की गई जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लोगों को छोटा-मोटा लोन दिलाने का झांसा देकर उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड हासिल किए।