जींद में 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ग्रामीणों ने इस वजह से किया था जमकर हंगामा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Oct, 2025 03:20 PM

a case has been registered against 150 people in jind

भिड़ताना गांव के पास शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन ने तूल पकड़ लिया है।

जींद : जींद जिले के सफीदों उपमंडल के भिड़ताना गांव के पास बने एक्सप्रेस-वे 315A/352A टोल प्लाजा पर शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन ने तूल पकड़ लिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने टोल कर्मी सुमित सिवाच की मौत के बाद उसके परिवार को मुआवजा न मिलने के विरोध में टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। 2 दिनों से वाहनों से टोल वसूली पूरी तरह बंद है।

मृतक सुमित सिवाच, रोहतक के भैणी सुरजन गांव का रहने वाला था, जिसकी करीब 55 दिन पहले ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी। आरोप है कि टोल संचालक कंपनी ने अब तक परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को टोल प्लाजा के बैरियर हटाकर सभी वाहनों को निःशुल्क गुजरने दिया।

प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज

इस घटना पर टोल संचालक कंपनी राधावल्लभ एसोसिएट्स के प्रबंधक सुनील जैन की शिकायत पर थाना पिल्लूखेड़ा में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें 13 नामजद हैं। कंपनी का कहना है कि इससे 2 दिनों में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ। 

आंदोलनकारियों की मांग 

वहीं, आंदोलनकारियों की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और कंपनी में नौकरी दी जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!