पॉलीथीन लेने के बहाने गल्ले से निकाले 80 हजार रुपए, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Edited By Saurabh Pal, Updated: 24 Oct, 2024 08:57 PM

80 thousand rupees were taken out of the bag on buying polythene captured cctv

दो युवकों ने दुकानदार से सामान लेने के दौरान पॉलीथीन की मांग कर उसे बातों में उलझाते हुए, गल्ले से करीब 80 हजार रुपए चुरा लिए। चोर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग जाने में कामयाब रहे। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

टोहाना (सुशील सिंगला) : जाखल-चंडीगढ़ मुख्य रोड़ पर स्थित अंबा मार्बल पर दो युवकों ने दुकानदार से सामान लेने के दौरान पॉलीथीन की मांग कर उसे बातों में उलझाते हुए, गल्ले से करीब 80 हजार रुपए चुरा लिए। चोर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग जाने में कामयाब रहे। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।

दुकानदार को बातों में उलझाया

घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि दो युवक फर्श क्लीनर की बोतल लेने के लिए आए थे, और उन्होंने 500 रुपए उसे दे दिए। उन्होंने बताया जब वह बकाया रुपए देने लगा तो दूसरे युवक ने पालीथीन की मांग करते हुए उसे उलझा लिया। दोनो युवकों में से एक ने चालाकी करते हुए उसके गल्ले से करीब 80 हजार रुपए चुरा कर बाहर निकल गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि दोनों युवक बिना नंबर की बाइक पर आए थे। दुकानदार ने जाखल पुलिस को शिकायत दे घटना को अंजाम देने वाले दोनों अज्ञात युवकों को जल्द काबू करने की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!