Medal Machine कहे जाने वाले मशहूर एथलीट ने फिर रचा इतिहास, 2 हफ्ते में जीते 12 गोल्ड मेडल

Edited By Isha, Updated: 11 Nov, 2024 05:31 PM

72 year old ramkishan sharma won 6 gold medals national athletics competition

चरखी दादरी के रहने वाले 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने अमेठी में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन शर्मा के जज्बे को देखकर युवा एथलीट भी दंग रह जाते हैं। अपनी प्रतिभा की बदौलत रामकिशन शर्मा ने पिछले 8 साल में  259...

चरखी दादरी: चरखी दादरी के रहने वाले 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने अमेठी में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन शर्मा के जज्बे को देखकर युवा एथलीट भी दंग रह जाते हैं। अपनी प्रतिभा की बदौलत रामकिशन शर्मा ने पिछले 8 साल में  259 मेडल हासिल कर चुके हैं।  

 रामकिशन शर्मा चरखी दादरी के बाढड़ा गांव के रहने वाले हैं। रामकिशन शर्मा के जीवन में खेलों की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी। रामकिशन शर्मा को मेडल मशीन के नाम से भी जाना जाता है। शर्मा ने अपने 8 साल के खेलों के सफर में स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी जीत का परचम लहराया है।
 
बता दें कि उत्तरप्रदेश में अमेठी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 8 से 10 नवंबर तक नेशनल वेटरनस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में रामकिशन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ को 14.40 सेकेंड में  पूरा करके गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, शॉटपुट, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में कुल 6 स्वर्ण पदक जीते हैं।  रामकिशन की मेहनत और लगन ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी मेहनत और लगन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।

 

 
 
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!