PM Modi के ‘क्लीन इंडिया’ मिशन को आगे बढ़ा रहा 72 वर्षीय ‘मोदी भक्त’, जहां मिला कूड़ा वहीं उठा ली झाड़ू

Edited By Isha, Updated: 19 Nov, 2024 02:07 PM

72 year old  modi bhakt  is taking forward pm modi s  clean india  mission

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वच्छता के लिए प्रभावित होकर सेवा भावना से झाड़ू उठाने वाले 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी अपनी झाड़ू से निशुल्क सार्वजनिक स्थानों को चमकाने में जुटे हुए हैं।

चरखी दादरी(पुनीत): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वच्छता के लिए प्रभावित होकर सेवा भावना से झाड़ू उठाने वाले 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी अपनी झाड़ू से निशुल्क सार्वजनिक स्थानों को चमकाने में जुटे हुए हैं। करीब 10 सालों से पीएम मोदी के ‘क्लीन इंडिया’ मिशन को आगे बढ़ा रहे रामचंद्र द्वारा शुरू की स्वच्छता मुहिम आज भी जारी है। हरियाणा के अलावा गुजरात, राजस्थान में कई स्थानों पर उन्होंने लगातार स्वच्छता मुहिम चलाई है। जहां भी कूड़ा मिलता है हाथों में झाड़ू लेकर अकेले ही सफाई करने का जुनून उनमें बदस्तूर जारी है। रामचंद्र अब पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना लिए आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं।

बता दें कि चरखी दादरी जिले के गांव कारी मोद निवासी 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी ने 10 साल पहले देश को स्वच्छ बनाने की ठानी और झाड़ू उठा अकेले ही निकल पड़े। रामचंद्र ने प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर झाड़ू उठाई थी और आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी से मिलने दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं, बावजूद उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है।

पीएम के प्रति उनकी आस्था के चलते लोग उन्हें ‘मोदी भक्त’ के नाम से जानते हैं। रामचंद्र स्वामी का कहना है कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे और अकसर उनका गुजरात आना-जाना रहता था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने पीएम बनने के बाद जब झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो रामचंद्र ने भी ट्रक ड्राइवरी छोड़ झाड़ू उठा ली और स्चछता अभियान की शुरूआत की। रामचंद्र अपनी कार में हमेशा झाडू साथ रखते हैं और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में जुटे रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 5 बजे से अपनी कार लेकर घर से निकल जाते हैं और सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों, सड़कों, गलियों में कूड़ा देखकर साफ-सफाई करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!