Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 03:39 PM
हरियाणा में बिजली विभाग में कार्यरत करीब 63 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इन कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले में बिजली विभाग में कार्यरत करीब 63 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इन कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों की अब जिला प्रशासन ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।
पलवल जिले के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 63 कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं। जोकि यहां ALM के पद पर कार्यरत हैं। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम विंडो पर की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने इसकी जांच अब पलवल SDM ज्योति सिंह को सौंप दी है। उन्हें जिला प्रशासन पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे।
जांच शुरू कर दी है- SDM
वहीं इस मामले में पलवल SDM ज्योति सिंह का कहना है कि बिजली विभाग के खिलाफ अमरचंद नामक व्यक्ति की उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिस शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है। अगर जांच में शिकायतकर्ता द्वारा बिजली विभाग पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)