Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2025 03:43 PM

पानीपत के नौल्था गांव में शादी वाले घर में 6 साल की बच्ची की मौत से मातम पसर गया। बारात चढ़ने वाली थी, तभी शादी में रोहतक से आई बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के नौल्था गांव में शादी वाले घर में 6 साल की बच्ची की मौत से मातम पसर गया। बारात चढ़ने वाली थी, तभी शादी में रोहतक से आई बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची का शव शादी वाले घर के अंदर पानी से भरे टब में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने परिवार के कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बड़ी बात यह है कि इस परिवार में इसी तरह डूबने से पहले भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की बड़ी गहनता से जांच कर रही है। डीएसपी सतीश वत्स बोले कि यह हत्या है या फिर हादसा। इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती, जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)