Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Sep, 2024 09:16 PM
नौकरी के लिए मची हाय तौबा! हरियाणा में 15000 की सफाई करने की नौकरी के लिए उच्च शिक्षित युवाओं ने किया आवेदन
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): पिछले चार महीनों में हरियाणा के 46,000 से अधिक उम्मीदवारों ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत संविदा सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन किया है। राज्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवाओं ने इस पद के लिए आवेदन किया है। महज 15 हजार रुपये की सैलरी वाले इस काम के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं की भीड़ लगी है।
अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक घोषणा पत्र देना होता है, जिसमें वे यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्होंने नौकरी का विवरण ध्यान से पढ़ा है। इसमें सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और भवनों की सफाई और कचरा हटाने का कार्य शामिल है। उम्मीदवारों को गृह जिले में तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस पद के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की गलतफहमी की संभावना नहीं है। नौकरी के विवरण स्पष्ट रूप से कार्य की प्रकृति को दर्शाया गया है। 6 अगस्त से 2 सितंबर के बीच, लगभग 39,990 स्नातक और 6,112 से अधिक स्नातकोत्तर उम्मीदवारों आवेदन किया है, इसमें वेतन 15,000 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा 12वीं पास 117,144 लोगों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव बीजेपी नेता प्रवीण अत्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछले एक दशक से राज्य में रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रही है। हमारी सरकार ने 145,000 नियमित सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, 37 लाख युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान किए गए। लगभग 1,20,000 लोगों को HKRN के माध्यम से संविदा पर नियुक्त किया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)