देश के 10 प्रदूषित शहरों में चार हरियाणा के, फरीदाबाद में 340 AQI ने बढ़ाई लोगों की चिंता

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Oct, 2022 09:35 PM

340 aqi in faridabad has increased concern of people

अंदेशा है कि दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा और फरीदाबाद का एक्यूआई 450 के पार पहुंच सकता है। इसे लेकर एनसीआर में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।

फरीदाबाद: दिवाली से पहले ही हरियाणा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के 10 सबसे ज्यादा दूषित शहरों में चार हरियाणा के हैं। प्रदेश में सबसे खराब हालात फरीदाबाद के हैं, जहां बीते दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 दर्ज किया गया है। अंदेशा है कि दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा और फरीदाबाद का एक्यूआई 450 के पार पहुंच सकता है। इसे लेकर एनसीआर में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।

 

PunjabKesari

 

पराली जलाने के मामलों पर रोक लगाने में सरकार विफल

 

प्रदेश में प्रदूषण के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पराली जलाना भी है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद फसल अवशेष जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अलग-अलग शहरों में अब तक पराली जलाने के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के बाद फरीदाबाद देश का सबसे दूषित शहर रहा है। यही नहीं 290 एक्यूआई के साथ गुरुग्राम के लोगों को भी प्रदूषण का कहर झेलना पड़ रहा है। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!