Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 01:02 PM

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत साकरस गांव में एक व्यक्ति के घर गौमांस बेच रहा था। इस पर पुलिस ने दबिश देकर 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ में आरोपियों के पास से 60 किलो गोमांस बरामद हुआ है।
डेस्कः नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत साकरस गांव में एक व्यक्ति के घर गौमांस बेच रहा था। इस पर पुलिस ने दबिश देकर 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ में आरोपियों के पास से 60 किलो गोमांस बरामद हुआ है। इसके साथ ही मौके से गोकशी में प्रयोग औजार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 7 गौ तस्करों के खिलाफ हरियाणा गौ संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एंटी सीएस स्टाफ की टीम गश्त के दौरान फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक पर मौजूद थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि साकरस गांव में कुछ गोतस्कर प्रतिदिन गोहत्या कर गांव के बज्जा नाम के व्यक्ति के घर के सामने आंगन में बैठकर गोमांस बेचने का धंधा कर हैं।
4 आरोपी मौके से फरार
सूचना के आधार पर पुलिस ने बज्जा के घर दबिश दी। टीम ने वहां से तीन गौ तस्करों निजामुद्दीन, मुस्तकीम और राशिद निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका को पकड़ लिया। वहीं चार आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।भागने वाले आरोपियों की पहचान शमीम उर्फ रुपड़िया,वसीम,अहमद और बज्जा निवासी साकरस के रूप में हुई है। बज्जा के घर से 60 किलो गोमांस मिला है। वहीं गोकशी में प्रयोग कुल्हाड़ी, तराजू, बाट, छुरी, लकड़ी का गुटका और काली पॉलीथिन बरामद हुई है। जांच अधिकारी राजकुमार ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य 4 आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें