Edited By Isha, Updated: 13 Mar, 2025 04:47 PM

हरियाणा सरकार समय-समय पर महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए नई योजनाएं शुरू करती रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है लाडो लक्ष्मी योजना। जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार समय-समय पर महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए नई योजनाएं शुरू करती रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है लाडो लक्ष्मी योजना। जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।
सरकार ने घोषणा की है कि लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। सरकार के अनुसार, योजना को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि सरकार केवल घोषणा कर रही है, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर इस योजना को लागू नहीं किया गया है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 2100 रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। सरकार का मानना है कि यह आर्थिक सहायता महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा की स्थायी निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। सरकार का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विधवा, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन करने वाली महिला का कोई सरकारी नौकरी या पेंशन योजना से संबंध नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देशय गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है। सरकार ने कहा कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। महिलाओं को इस योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी।