Edited By Isha, Updated: 14 Aug, 2022 01:15 PM

हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर की भर्ती में दूसरे दिन सिरसा जिला के युवाओं की भर्ती की गई। इसके लिए 2233 युवाओं को बुलाया गया था। मगर इसमें से 1839 युवा पहुंचे। 1500 युवाओं ने दौड़ लगाई। 339 युवाओं को प्री हाईट में और दस्तावेज पूरे न होने के कारण...
हिसार: हिसार कैंट में चल रही अग्निवीर की भर्ती में दूसरे दिन सिरसा जिला के युवाओं की भर्ती की गई। इसके लिए 2233 युवाओं को बुलाया गया था। मगर इसमें से 1839 युवा पहुंचे। 1500 युवाओं ने दौड़ लगाई। 339 युवाओं को प्री हाईट में और दस्तावेज पूरे न होने के कारण बाहर कर दिया।

वहीं शुक्रवार को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पास कर चुके युवाओं का शनिवार को मेडिकल भी किया गया। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त तक हिसार कैंट में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद के युवाओं की अग्निवीर की भर्ती की जाएगी।

बता दें, कि रात 10 बजे भर्ती में शामिल होने वाले युवा हिसार कैंट के बाहर पहुंचना शुरू हो गए। रात 1 बजे युवाओं की एंट्री की गई। सुबह पांच बजे दौड़ करवाई गई। कैंट में युवाओं के प्रवेश के लिए अलग रास्ता बनाया गया है।