Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Jun, 2025 02:31 PM

हरियाणा की जाह्नवी पंवार को मात्र 21 साल की उम्र में IIT दिल्ली में Phd में दाखिला मिला है। जाह्नवी ने पहले ही प्रयास में GATE की परीक्षा क्वालिफाई की है। वंडर गर्ल के नाम से मशहूर जाह्नवी पंवार इस बैच की सबसे युवा स्कॉलर हैं।
पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली जाह्नवी पंवार को मात्र 21 साल की उम्र में IIT दिल्ली में Phd में दाखिला मिला है। जाह्नवी ने पहले ही प्रयास में GATE की परीक्षा क्वालिफाई की है। वंडर गर्ल के नाम से मशहूर जाह्नवी पंवार इस बैच की सबसे युवा स्कॉलर हैं। वंडर गर्ल को देशभर से चुने गए 5 उम्मीदवारों में जगह मिली है। जाह्नवी हरियाणवी लोक साहित्य पर सांस्कृतिक और नारीवादी अध्ययन विषय पर रिसर्च करेंगी।
बता दें कि जाह्नवी पंवार ने इससे पहले UGC NET की परीक्षा 2 बार पास की है। जिसमें दोनों ही बार 95 परसेंटाइल स्कोर किया हासिल किया। जाह्नवी ने एक किताब भी लिखी है। वहीं जाह्नवी Youtube पर बच्चों को इंग्लिश सीखने की क्लास भी लेती हैं। Youtube पर इनके 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जाह्नवी IAS अधिकारियों को भी संबोधित कर चुकी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)