Edited By Manisha rana, Updated: 20 Oct, 2022 04:45 PM

करनाल जिले की आबोहवा पिछले चार दिनों से खराब चल रही है। जहां बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों का भी धरातल पर कोई...
करनाल : करनाल जिले की आबोहवा पिछले चार दिनों से खराब चल रही है। जहां बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों का भी धरातल पर कोई असर नहीं दिख रहा। फसल अवशेष प्रबंधन के दावों के बावजूद भी अब तक करनाल में 102 मामले पराली जलाने के सामने आ चुके हैं। बता दें कि मंगलवार को 24 मंगलवार को 25 जगह आगजनी के मामले सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार तक जहां पराली जलाने के 84 मामले थे, वहीं बुधवार को बढ़कर 102 पर पहुंच गए।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी पिछले सालों के आंकड़ों को सामने रखकर इस बार अपनी लचर कार्यप्रणाली को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक आदित्य डबास ने पिछले वर्ष के आंकड़े व इस वर्ष के आंकड़े में अंतर बता कर अपना बचाव कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)