एसआर यूनिवर्सिटी बनने के बाद और उठाएंगे शिक्षा का आधार : पीयूष सिंह चौहान
Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Apr, 2023 07:24 PM
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव पर विमर्श के बाद तीन नए निजी विश्वविद्याल बनाने की स्वीकृति दी गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव पर विमर्श के बाद तीन नए निजी विश्वविद्याल बनाने की स्वीकृति दी गई।
समिति ने एसआर विश्वविद्यालय लखनऊ को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति दी है। एसआर ग्रुप का ये पहला विश्वविद्यालय होगा। एसआर ग्रुप के मुखिया पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि एसआर विश्वविद्यालय न सिर्फ़ भारत के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का श्रेष्ठ ज़रिया बनेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की भी प्राथमिकता में शामिल होगा। शिक्षा के क्षेत्र में हम नयी इबारत लिखेंगे। गुणवत्ता ही हमारा परम ध्येय रहेगा।