Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Jan, 2024 08:04 PM

मध्यप्रदेश में 2016 तक संगठन महामंत्री रहे अरविंद मेनन को भाजपा हाईकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए दो राज्यों का चुनाव प्रभारी बनाया है।
गुड़गांव ब्यूरो : मध्यप्रदेश में 2016 तक संगठन महामंत्री रहे अरविंद मेनन को भाजपा हाईकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए दो राज्यों का चुनाव प्रभारी बनाया है। मेनन अभी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय मंत्री के बतौर कार्यरत हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने उन्हें केंद्रीय योजनाओं की ब्रांडिंग का दायित्व सौंपा था।
प्रदेश में रहते हुए उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के अलावा निकाय चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराई | बहुमत के साथ सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई भाजपा हाईकमान ने अब आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु और लक्षद्वीप राज्य का चुनाव प्रभारी घोषित किया है।तमिलनाडु में अरविंदमेनन भाजपा के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मप्र सहित 23 राज्यों के लिए पार्टी के 35 वरिष्ठ नेताओं को बतौर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। हालांकि इनमें मप्र का कोई भी वरिष्ठ नेता शामिल नहीं है। लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र में भी रणनीति बनाई जा रही है ।