Edited By Rahul Rana, Updated: 02 Dec, 2024 01:06 PM
सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा की राजस्थान में साथ छुट्टियां बिताने की तस्वीरों ने डेटिंग अफवाहों को फिर से हवा दी है। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट्स से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि सारा गुपचुप तरीके से अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं। अब दोनों ने कुछ ऐसा किया है कि इन अफवाहों को फिर से तूल मिल गया है। दरअसल, सारा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक होटल में छुट्टियां एन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जबकि अर्जुन ने भी उसी होटल से अपनी तस्वीर शेयर की है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सारा और अर्जुन राजस्थान में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
दोनों की पोस्ट से बढ़ी डेटिंग की चर्चा
सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजस्थान में छुट्टियां बिताते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह राजस्थान की खूबसूरत वादियों का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में सारा रेगिस्तान सफारी करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह होटल रूम में मिरर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सारा और अर्जुन दोनों की पोस्ट्स में एक जैसी लोकेशन नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो गईं। फैंस ने जल्द ही दोनों की लोकेशन को मैच कर लिया और कयास लगाने लगे कि दोनों राजस्थान में साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, सारा और अर्जुन ने अलग-अलग तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन फैंस ने इस पर ध्यान दिया और उनके बीच डेटिंग के अफवाहों को फिर से हवा मिल गई।
पहली बार साथ दिखे थे कब?
सारा और अर्जुन के बीच डेटिंग रूमर्स पहली बार अक्टूबर में उठे थे, जब दोनों को एक साथ केदारनाथ यात्रा पर जाते हुए देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने वहां के पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए थे और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से इन दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं, हालांकि सारा और अर्जुन ने कभी भी इन रूमर्स पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया।
अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं?
अर्जुन प्रताप बाजवा एक प्रसिद्ध मॉडल और एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के शो में रैंप वॉक किया है और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में असिस्टेंट के तौर पर काम किया है। इसके अलावा, अर्जुन ने 2022 तक पंजाब की जिला परिषद में कांग्रेस पार्टी के युवा प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया था। वह एक प्रशिक्षित जिमनास्ट और MMA फाइटर भी हैं।