Edited By Rahul Rana, Updated: 10 Oct, 2025 11:56 AM

बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क जबरदस्त रणनीति, सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर रहा। घर में जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी प्लानिंग में जुटे थे, वहीं जीशान कादरी ने आखिरी समय में ऐसा दांव चला जिसने पूरे गेम की दिशा ही बदल दी। नतीजा ये...
बॉलीवुड तड़का: ‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क जबरदस्त रणनीति, सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर रहा। घर में जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी प्लानिंग में जुटे थे, वहीं जीशान कादरी ने आखिरी समय में ऐसा दांव चला जिसने पूरे गेम की दिशा ही बदल दी। नतीजा ये रहा कि फेवरेट मानी जा रहीं तान्या मित्तल कैप्टन बनने से चूक गईं और नेहल चुडासमा ने बाज़ी मार ली।
कैप्टेंसी टास्क में चार दावेदार
इस हफ्ते बिग बॉस ने चार सदस्यों को कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल किया – तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा और शहबाज। टास्क का आयोजन गार्डन एरिया के रेस ट्रैक पर हुआ, जहां कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग राउंड्स से गुजरना था। पूरे टास्क की निगरानी कर रहे थे पूर्व कप्तान – कुनिका, बसीर, अभिषेक, अमल और मौजूदा कप्तान फरहाना भट्ट।
असेंबली रूम में आया असली ट्विस्ट
टास्क के बाद असली गेम शुरू हुआ असेंबली रूम में, जहां बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि वे किन दो लोगों को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहते। यहीं पर जीशान कादरी ने चौंकाने वाला फैसला लिया – उन्होंने तान्या मित्तल और अशनूर कौर का नाम लिया। यह फैसला सभी को हैरान कर गया क्योंकि जीशान अब तक तान्या के समर्थक माने जा रहे थे।
रिश्तों में आई दरार या रणनीति का हिस्सा?
जीशान का ये कदम तान्या के लिए बड़ा झटका था। अब सवाल उठ रहे हैं – क्या ये फैसला निजी मतभेद का नतीजा था या गेम को अपने हिसाब से मोड़ने की रणनीति? बिग बॉस हाउस में रिश्ते कब बदल जाएं, कहना मुश्किल है।
नेहल बनीं घर की नई कैप्टन
वोटिंग के नतीजों के अनुसार, नेहल चुडासमा के खिलाफ सबसे कम वोट आए, जिससे उन्हें बिग बॉस 19 की नई कैप्टन घोषित कर दिया गया। नेहल अब आने वाले हफ्ते के लिए घर की कमान संभालेंगी और बाकी घरवालों को उनके नियमों का पालन करना होगा।
कैप्टन बनने की रेस में पिछड़ गए बाकी सदस्य
जहां तान्या को सबसे बड़ा झटका लगा, वहीं अशनूर और शहबाज भी इस रेस से बाहर हो गए। टास्क के दौरान इनकी परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ थी, लेकिन असेंबली रूम में आए फैसलों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।
नेहल की कप्तानी में क्या बदलेगा घर का माहौल?
अब सबकी निगाहें नेहल की कप्तानी पर टिकी हैं। क्या वे घर का माहौल संभाल पाएंगी या फिर घर में और अधिक टकराव देखने को मिलेगा? आने वाले एपिसोड्स इस सस्पेंस से पर्दा उठाएंगे।