Edited By Naveen Dalal, Updated: 21 Jul, 2019 10:15 AM

राजकीय उच्च विद्यालय सिवाड़ा स्कूल प्रांगण में मैगा पी.टी.एम. व पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, पानी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी बवानीखेड़ा संतोष नागर ने अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा...
भिवानी (पंकेस): राजकीय उच्च विद्यालय सिवाड़ा स्कूल प्रांगण में मैगा पी.टी.एम. व पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, पानी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी बवानीखेड़ा संतोष नागर ने अभिभावकों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आज के आधुनिक युग में बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों व अध्यापकों अलावा मा-बाप को भी बच्चों पर पूरा ध्यान देना चाहिए, जो विद्यार्थी मेहनत करता है सफलता उसी को मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बहुत अच्छे अध्यापक हैं।
हमें अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ 10वीं कक्षा की छात्रा अनिता, बबीता, कनिका, सोनिया व ज्योति ने मन की बात करते हुए प्रश्न पूछे जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बड़ी ही शालीनता के साथ में जवाब दिया। मुख्यातिथि ने जिन विद्याॢथयों द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया उनको बैज लगाकर व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला भिवानी के प्रधान विनोद पिंकू ने बच्चों को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, पानी संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि हमें आने वाले समय के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो और हमें साफ व स्वच्छ हवा मिल सके।
पीने के पानी की भी आने वाले समय में बड़ी समस्या होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील कौशिक ने सभी अभिभावकों व खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया और विद्यालय की वाॢषक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन विनोद परमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजय वर्मा, रामफल शर्मा मौलिक मुख्याध्यापक, हरीश शर्मा, विनोद शर्मा, रमेश कुमार, सुरेश शास्त्री, जुगबीर, कश्मीर खान, हरिओम शर्मा, ईश्वर, तेलूराम, राजेंद्र, वीना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।