Edited By Rakhi Yadav, Updated: 23 Jul, 2018 10:37 AM

पी.जी.आई. रोहतक में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर मोहाली और डड्डूमाजरा के दो व्यक्तियों ने दो लोगों से तीन लाख 18 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने दोनों युवकों को जाली अप्वाइंटमैंट....
चंडीगढ़़(सुशील): पी.जी.आई. रोहतक में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर मोहाली और डड्डूमाजरा के दो व्यक्तियों ने दो लोगों से तीन लाख 18 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने दोनों युवकों को जाली अप्वाइंटमैंट लैटर भी दे दिया। नौकरी ज्वाइन करने पी.जी.आई. गए तो उन्हें इस फर्जीवाड़े का पता चला। मोहाली के गांव माजरी निवासी राजिंद्र कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। क्राइम ब्रांच ने ठगी करने वाले मोहाली के गांव धनोरा निवासी गुरतेज सिंह व उसके साथी डड्डूमाजरा निवासी रामकिशन के खिलाफ मलोया थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
राजिंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि गांव धनोरा निवासी गुरतेज सिंह व उसके साथी रामकिशन ने उससे और उसके दोस्त से हरियाणा के रोहतक स्थित पी.जी.आई. में क्लेरिकल जॉब के लिए 3.18 लाख रुपए लिए थे। आरोपियों द्वारा उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया। जब उसने जांच की तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। इसके बाद आरोपियों ने उसे पैसे वापस नहीं किए।